हज़ारीबाग:तालाब में डूबने से बालक की मौत,छठ महापर्व की खुशियां अचानक मातम में बदल गई
हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरही के पंचमाधव ग्राम निवासी किशोर कुमार शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से हो गई। बताया गया कि हिमांशु कुमार मंगलवार की सुबह में शौच के लिए अपने घर से निकला था। वह तालाब पर गया, तो उसका पैर फिसल गया। फिर वह तालाब में डूब गया। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर डूबते बच्चे पर पड़ी, तो उसने हल्ला किया।ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकालकर उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हिमांशु कुमार को मृत घोषित कर दिया। इधर, मृतक के माता-पिता सहित समस्त परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रधान (मुखिया) हरेंद्र गोप, वरिष्ठ समाजसेवी रघुनंदन गोप, युवा समाजसेवी धीरेंद्र यादव, गणेश यादव, चंदन यादव, अरविंद राणा, राजेंद्र भारती, त्रिभुवन यादव, संदीप यादव, संजीत यादव, सूर्यकांत राही, सोहन गोप, सुरेश यादव, कृष्णा राणा, यशवंत यादव आदि ने पहुंच मृत बच्चे के परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना जताई तथा ढाढस बंधाया।वहीं छठ पूजा को लेकर घर व गांव में हर्षोल्लास का वातावरण था। इस हादसे के बाद छठ की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गईं।