Ranchi:बुढ़मू में एक माँ के 9 वर्षीय बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत,नामकुम के रामपुर आने के लिए निकली थी,रात में रास्ता भटक गई,छानबीन में जुटी है पुलिस
राँची।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के लोथमाना गांव के समीप एक 9 वर्षीय बच्चे की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।बताया गया कि नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रामवृत उरांव के पुत्र जितेंद्र उरांव (9) की मृत्यु हो गयी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।जितेंद्र की माँ बीणा बारा ने बताया कि 27 अप्रैल को रामपुर से एक मेहमान के घर जाने के लिए अपने लड़के जितेंद्र के साथ निकली थी और मेहमान के घर से अपने घर वापस जाने के दौरान रास्ता भटक कर शुक्रवार रात में मुरूपीरी पहुंच गयी।वहीं बच्चे को पीठ में बेतरा किया और मुरूपीरी से रात में पैदल ही लोथमाना की ओर चल दी।कुछ दूर चलने के बाद जब जितेंद्र को बेतरा से नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है और आधी रात से ही लोथमाना गांव के पास एक टुटी झोपड़ी में रूकी हुई है। बीणा आने जाने वालों से आग्रह कर रही थी कि उसे उसके घर भेजने की बंदोबस्त कर दिया जाए।वहीं बीणा ने बताया कि उसका मायका बेड़ो में तेतरटोली में है और उसके पिता का नाम अखिलेश बारा है जो अब इस दुनिया में नहीं है वहीं बीणा का पति अखिलेश उरांव बाहर काम करने के लिए गया हुआ है।घबराहट में बीणा स्पष्ट रूप से पूरी जानकारी नहीं दे पा रही है।फिलहाल पुलिस उससे पूरी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं।बच्चे की मौत कैसे हुई है सस्पेंस बना हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकता है।