पलामू:हरियाणा के गाड़ी मालिक की मौत,संदिग्ध स्थिति में गाड़ी के केबिन में पड़ा था शव,पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस जाँच में जुटी है…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू में हरियाणा के गाड़ी मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव सदर थानाक्षेत्र में जोरकट स्थित लाइन होटल बाबा ढाबा के पास से बरामद किया गया। मृतक ईश्वरी सिंह (50) हरियाणा के खरोडा के रहने वाले थे। हाल ही में ईश्वरी सिंह ने आठ नया हाइवा खरीदा था। जिसे लेकर वह कोयला ढुलाई के लिए ड्राइवर और खलासी के साथ निकले थे।ईश्वरी सिंह अपने पहले ही सफर में थे। जहां गाड़ी के केबिन में ही उनका शव मिला। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सुलियारी कोयला खदान से हाईवा में कोयला लोड कराकर ईश्वरी एनएच 75 के रास्ते टाटा जा रहे थे। शनिवार को जोरकट लाइन होटल में सभी गाड़ियां रुकी थीं। हाइवा के ड्राइवर शाबीर अंसारी ने बताया कि गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी गढ़वा के रहने वाले हैं। लाईन होटल में रुकने के बाद मालिक से पूछ कर एक दिन के लिए सभी अपने घर गढ़वा चले गए थे। रविवार की दोपहर 12 बजे के करीब लौटे तो गाड़ी के केबिन में मालिक को आवाज दिया गया तो वह नहीं उठे। फिर केबिन के अंदर उन्हें हिला डुला कर देखा तो शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। गाड़ी मालिक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है। मौके पर पहुंच कर सदर थाना के अभिमन्यु कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा।वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!