चतरा:माँ-बेटी की लाश कुएं में मिली,चरवाहों ने कुएं में देखा शव तो परिजनों को दी सूचना,छानबीन में जुटी है पुलिस

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में मंगलवार को माँ-बेटी का शव कुआँ में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।बताया जा रहा है कि दोनों रविवार की देर शाम से घर से लापता थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।मृतकों में रैमल यादव की पत्नी आलता देवी (50) और बेटी संजू कुमारी (18) शामिल है। रैमल यादव दिल्ली में रहकर मजदूर का काम करता है। आलता देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तो वो अपनी बेटी और बेटा के साथ नावाडीह गांव आ गई।इधर बेटे के अनुसार,माँ-बेटी दोनों रविवार देर शाम से लापता थीं। बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी और अपने स्तर से खोजबीन कर रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह चरवाहों द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।वहीं पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!