कोडरमा:रेलवे स्टेशन में मिला एक व्यक्ति का शव,मृतक बिहार नवादा का रहने वाला था

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने मंगलवार की देर रात 1:10 बजे एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।मामले की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षी नवीन कुमार के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर एक करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी और जीआरपी कोडरमा के टीम घटनास्थल पर पहुंचेमइस दौरान छानबीन करने पर मृत व्यक्ति के बैग से उसका पहचान पत्र बरामद किया गया। जिससे उसकी पहचान बिहार के नवादा जिला अंतर्गत ग्राम रामडीहा निवासी रविंद्र कुमार (उम्र 35 वर्ष, पिता रूपचंद यादव) के रूप में की गई है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक ने रेलवे लाइन पर लेटकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

error: Content is protected !!