Ranchi:खेत में मिला 41 साल के व्यक्ति का शव,पुलिस जांच में जुटी
राँची।राजधानी राँची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बगीचा टोली में गुरुवार को एक 41 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में मिला। स्थानीय लोगो ने शव को देखा तो इसकी सूचना एयरपोर्ट थाना की पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव की पहचान चंदा घासी निवासी बिरसई उरांव के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास के लोगो से जब पूछताछ की तो जानकारी मिली की बिरसई सुबह 11 बजे बगीचा टोली स्थित खेत से गुजर रहा था। अचानक वह गिर गया। पास में ही कुछ स्थानीय लोग खेती कर रहे थे। उन लोगो ने उसे पानी भी पिलाने की कोशिश की। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, पुलिस ने बिरसई के परिजनों से पूछताछ की तो जानकारी मिली की वह काफी शराब पीता था। हालांकि परिजनों की ओर से बिरसई की मौत मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।