Ranchi:नग्न अवस्था में मिले शव की पहचान दिलीप मुंडा के रूप में हुई,खलारी का रहने वाला था

राँची।रातू थाना क्षेत्र के ललितग्राम मुख्य सड़क के सामने दुर्गा उरांव के घर के आंगन में सोमवार की सुबह नग्न अवस्था में मिले शव की पहचान हो गई है।बताया गया कि मृतक दिलीप मुंडा (30वर्ष) कमरतोड़ा,होया बस्ती खलारी का निवासी था। वर्तमान में टेंडर स्थित किसी घर में रहकर मजदूरी करता था। इस सम्बंध में रातू थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि दिलीप मुंडा काफी शराब पीता था। टेंडर बगीचा में किसी के घर में रहकर मजदूरी करता था। रविवार को मजदूरी करने के बाद शाम में निकला था,सुबह उसका नग्न शव मिला।बताया गया कि झारखण्ड जगुआर के किसी जवान ने रात्रि ड्यूटी से आने के क्रम में उसे नंगे बदन सड़क पर घूमते पाया था। वहीं कुछ लोगों ने उसे विक्षिप्त भी बताया था।हालांकि परिजनों के अनुसार वह पागल नहीं था बल्कि शराब पीने के बाद वह होश में नहीं रहता था।उसकी किसी ने हत्या नहीं की है, वह शराब के नशे में स्वयं गिरा होगा। रातू पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया था।

error: Content is protected !!