Ranchi:जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली,घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया,पुलिस जांच में जुटी है
राँची।जिले के कांके थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।यह घटना कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित होचर पुल के पास हुई है। जहां शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने राजू साव नामक युवक को गोली मार दी।गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए।गोली लगने के बाद राजू साव गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद उसे आनन फानन में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।घटना की जानकारी मिलते ही कांके थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।बताया जा रहा है घायल युवक जमीन का कारोबार करता है। गोली युवक के कंधे में लगा है।घायल युवक राजू साव का होचर पुल के पास ऑफिस है।बताया कि ऑफिस के बाहर बूलेट लगाकर खड़ा था।इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दिया।गोली कंधे में लगी है।