सिमडेगा:घर में घुसकर अपराधियों ने सेना के जवान की पत्नी की गोली मारकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी है..

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के लसिया कॉम्बकेरा गाँव निवासी किरण देवी नामक एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना मंगलवार के देर रात की है।बताया गया कि दो बाइक पर चार अपराधी किरण देवी के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस कर महिला की गोली मार कर भाग निकले। किरण देवी का एक चार वर्ष का पुत्र भी है।पति सुरेंद्र महतो जम्मू में सेना का जवान है।सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक,महिला को दो गोली सिर में मारी गई थी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।घटना के समय घर में महिला के अलावा उसके मामा, मामा का बेटा व महिला के 4 वर्षीय पुत्र सोये हुए थे।इसी दौरान में चार की संख्या में आए अपराधी घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। शोर सुनकर घर के सभी अन्य सदस्य भी जग गए।इसी क्रम में अपराधी महिला के पास पहुंचे और सिर में गोली मार दी।

error: Content is protected !!