सीआईडी ने कोलकाता के एक साइबर अपराधी को दबोचा,HDFC के पॉलिसी के पैसे को वापस कराने के नाम पर 15.45 लाख की ठगी की थी…

 

राँची।एचडीएफसी पॉलिसी के पैसे को वापस कराने के नाम पर 15.45 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. डीजीपी सह सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए सैकत दास को पकड़ा है।वह मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। गिरफ्तार साइबर अपराधी ने धनबाद जिले के बाघमारा का रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी की घटना को अंजाम दिया था। शनिवार को सीआईडी ने इसको लेकर जानकारी दी।

इस अपराध को करने के लिए साईबर अपराधी द्वारा विभिन्न फर्जी नम्बरो से लोगों को कॉल करते हैं और डेड इंसोरेंस पॉलिसी, पॉलिसी क्लेम तथा लोन दिलाने के नाम पर लोगो को प्रलोभन देकर विभिन्न बैंक खाताओं में धोखे से विश्वास में लेकर पैसे की ठगी कर लेते है।

किसी अज्ञात नंबर से डेड इंसुरेंस पॉलिसी, पॉलिसी क्लेम तथा लोन का पैसा बढाकर वापस दिलाने के नाम पर कॉल आने पर उनसे अपनी निजी जानकारी साझा ना करें।

error: Content is protected !!