झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने संयुक्त सचिव के बयान को निजी बताया..संयुक्त सचिव ने कहा था “DGP के करीबी अधिकारी कर रहे ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल”

 

राँची।संयुक्त सचिव के बयान “डीजीपी के करीबी अधिकारी कर रहे ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल” से झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन ने खुद को अलग कर लिया है।झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू और महामंत्री संजीव कुमार के द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि राकेश पांडे संयुक्त सचिव झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के द्वारा सात मई को विडियो और प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया के माध्यम से डीजीपी के गोपनीय शाखा और पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के करीबी अधिकारी ट्रांसफर ओर पोस्टिंग का खेल खेल रहें है, संबंधित आरोप लगाया गया है।लगाया गया यह आरोप राकेश कुमार पाण्डेय का व्यक्तिगत है।इसमें झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन (महासंघ) झारखण्ड राँची का कोई सहमति नहीं है,और न ही महासंघ के द्वारा सोशल मिडिया और प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए राकेश कुमार पाण्डेय को अधिकृत किया गया है।राकेश कुमार पाण्डेय के द्वारा महासंघ से बिना अनुमति और सहमति प्राप्त किये हुए प्रेस विज्ञप्ति और विडियो जारी करने के लिए अलग से कार्रवाई की जा रही है। झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के संविधान के कंडिका-15 में प्रावधान निहित है कि ‘झारखण्ड पुलिस एसोसिशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री के अतिरिक्त किसी अन्य पदाधिकारी को एसोसिएशन संबंधित विज्ञप्ति जारी करने, प्रेस से मुखातिब होने अथवा प्रेस सम्मेलन आयोजन करने का अधिकार नहीं है।

error: Content is protected !!