होटल में ठहरा था व्यवसायी,बिल के बदले थमाया था 4.44 लाख का चेक,पाँच साल बाद हुआ गिरफ्तार….

राँची।राजधानी राँची के रेडिशन ब्लू होटल का चार लाख रुपये गबन के आरोपी प्रतीक भारद्वाज को चुटिया पुलिस ने गिरफ्तार है। उस पर रेडिशन ब्लू होटल प्रबंधन के द्वारा वर्ष 2018 में केस किया गया था।बताया जाता है कि प्रतीक भारद्वाज व्यवसायी है और अपने काम से हमेशा राँची आता था।वह उसी होटल में ठहरता था। उस पर करीब साढ़े छह लाख रुपये का बिल हो गया था। उसने दो लाख नगद दिया था और 4 लाख 44 हजार का चेक दिया था लेकिन चेक बाउंस कर गया था, उसके बाद होटल प्रबंधन ने उनसे सम्पर्क किया लेकिन कोई जबाब नहीं दिया।उसके बाद चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया था।मामले की जांच करने के दौरान केस के आइओ दारोगा महेश कुमार ने वारंट लेकर उसे छतीसगढ़ में गिरफ्तार किया और रायपुर कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांंजिट रिमांड पर राँची लाया और उसे सोमवार को जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!