Ranchi:ठाकुरगांव के बगदा जंगल में महिला और दो बच्चे का जला हुआ शव मिला,जला हुआ तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई

राँची।जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में महिला और दो बच्चे का जला हुआ शव बरामद हुआ है यह मामला जिले के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बगदा जंगल की है।जहां बुधवार की सुबह जला हुआ महिला और दो बच्चे का शव बरामद किया गया। घटनास्थल राँची और रामगढ़ जिले सीमा पर स्थित है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई।

कहीं और हत्या कर शव को जला दिया गया:

बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो बच्चे की हत्या कहीं और की गई फिर उसके शव को बगदा के पास लाकर जला दिया गया।खबर लिखे जाने तक तीनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लोगों से पहचान कराने की कोशिश भी की लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद हत्या कर शव को जंगल मे जला दिया है।सुबह किसी ग्रामीण ने जला हुआ शव देखकर लोगों को खबर किया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

error: Content is protected !!