Ranchi:धुर्वा थाना क्षेत्र में सेक्टर 3 के रहने वाले प्रभुनाथ प्रसाद का शव मैदान के पास सुबह मिला था,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 मैदान के पास सोमवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव के पास काफी खून फैला हुआ था। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए लोगों ने खून से लथपथ शव देख इसकी सूचना धुर्वा थाने को दी।मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान प्रभुनाथ प्रसाद (50) के रूप में की गई। प्रभुनाथ प्रसाद पिता विश्वनाथ प्रसाद धुर्वा सेक्टर 3 के बी-174 के रहने वाले थे। वे ट्रांसपोर्ट कंपनी में जॉब करते थे। मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने शव का रिम्स भेजकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने सीठियो स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।पुलिस इस मामले में पता लगा रही है कि प्रभुनाथ की मौत की वजह हादसा है या हत्या। हालांकि, परिजनों ने अबतक मामले में थाने को आवेदन नहीं दिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से प्रभुनाथ की मौत हो गई हो। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।

error: Content is protected !!