Jharkhand:बोकारो में कार चालक का शव सड़क किनारे खड़ी कार में मिला,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बोकारो।सिटी सेंटर थाना क्षेत्र में कार में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।सूचना पर पुलिस मौके पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।बताया जा रहा कि कार का पीछे का दोनों दरवाजा खुला हुआ है।सुबह में वहीं पर के चाय दुकान वाले ने देखा और जगाने का प्रयास किया परन्तु वह नही उठा।इसके बाद स्थानीय लोगों को बताया। मृतक की पहचान मुन्ना पोद्दार के रूप में की गई है। मृतक ड्राइवर था और कभी स्टैंड में तो कभी कार में सोया करता था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालो को सूचना दे दी है। घटना बोकारो के सिटी थाना अंर्तगत सेक्टर 1 की।

error: Content is protected !!