बड़ी खबर: कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगेगा टिका
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना संक्रमण के भयावहता के बीच राहत वाली एक बड़ी खबर आ रही है, देश में फैली कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार के अनुसार एक मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। डॉक्टरों के साथ आज हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाए। इसलिए सरकार यह ऐलान कर रही है कि अब 18 साल से ऊपर सभी लोगों को एक मई से कोरोना का टीका लगाया जाए।