अपराधियों का आतंक,घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले,जांच में जुटी है पुलिस….

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में गुरुवार की मध्यरात्रि को चपका और रनहे गांव में अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया, जिसके कारण गांव के लोगों में आक्रोश है।चपका में गुमला-एनएच से कुछ दूरी पर महेश साहू के घर के बाहर खड़ी कार में अपराधियों ने पुआल के सहारे आग लगा दी। रात 12:30 बजे टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर महेश साहू जागे और आग बुझाने का प्रयास किया।

दूसरी घटना रनहे गांव की है, जहां बोलेरो और ट्रैक्टर को पुआल और डीजल के सहारे आग के हवाले कर दिया गया। बोलेरो गुमला निवासी चंदन गुप्ता की है, जो एक निजी कंपनी में भाड़े पर चलती है।इसे ट्रैक्टर मालिक जगेश गोप के पुत्र अरविंद गोप चलाते थे।दोनों गाड़ियां जोगेश के घर के बाहर खड़ी थीं।गुरुवार शाम इस को आग के हवाले कर दिया गया, टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवालों ने बालू और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, बोलेरो और ट्रैक्टर दोनों ही बुरी तरह जल गए।

घटना स्थल से एक पर्ची भी मिली है, जिसमें लिखा गया है, घटना के जिम्मेदार हम हैं।पर्ची पर संजू उर्फ मंजू का नाम और एक मोबाइल नंबर भी दर्ज है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो घरों तक आग फैलने का खतरा था।इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं और ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है।फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है। मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पहुंचे और छानबीन की है।उन्होंने कहा की इसके पीछे के कारण का खुलासा जल्द हो जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।