सड़क पर खड़े ट्रक में टैंकर ने मारी टक्कर,टैंकर चालक की मौत

गिरिडीह।जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर खड़े ट्रक से एक टैंकर टकरा गया।घटना के बाद गाड़ी के केविन में ही टैंकर ड्राइवर फंस गया था।पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद गंभीर स्थिति में उसे गाड़ी से बाहर निकाला गया। प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार सिंह छपरा, बिहार का रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया गया कि टायर ब्लास्ट होने के कारण एक ट्रक जीटी रोड़ पर खड़ा था।इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर की टक्कर जीटी रोड़ पर खड़े ट्रक से हो गई।इधर, इस घटना में ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही सामने आयी है। टायर ब्लास्ट होने के बाद ड्राइवर अगर ट्रक को जीटी रोड़ पर खड़ा करने की बजाए रोड के किनारे ट्रक को खड़ा किया होता,तब टैंकर की टक्कर ट्रक से नहीं होती और न ही ड्राइवर की जान जाती।पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!