धनबाद:वर्चस्व को लेकर फिर भिड़े जलेश्वर महतो के समर्थक और ढुलू महतो के समर्थक,गोलीबारी में एक घायल,रिम्स रेफर,

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के सिजुआ अंतर्गत लोयाबाद तथा केंदुआडीह सीमा स्थित गडेरिया में कांग्रेस पाटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक सह दैनिक मजदूर मुकेश तुरी को गोली मारी गयी है। गोलीबारी की इस घटना का आरोप विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर लगाया गया है। इधर,घायल मुकेश को तत्काल इलाज धनबाद में कराया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे राँची रिम्स रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि मुकेश के गर्दन मे गोली लगी है। मौके से ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले दो आरोपी को जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।

इधर घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस,एक दर्जन बाइक तथा एक पिस्टल बरामद किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।मौके पर कई थाने की पुलिस कैंप किये हुए है।

error: Content is protected !!