चक्रवाती तूफान यास:पश्चिम बंगाल से सटे विभिन्न पंचायतों का अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू श्रीमती समीरा एस ने किया निरीक्षण
उपायुक्त सह ज़िला दंडाधिकारी,राँची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार आज दिनांक 26 मई 2021 को अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू श्रीमती समीरा एस ने चक्रवातीय तूफान यास के प्रभाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती पंचायतों का भ्रमण किया।
एसडीओ बुंडू श्रीमती समीरा एस ने सोनहातू प्रखंड के जिलिंगसेरेंग, बरेंदा, दुलमी, जमुदाग और गलउ पंचायत में किए गए तैयारियों का निरीक्षण किया। श्रीमती समीरा एस ने पंचायत अंतर्गत अस्थायी शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत स्तरीय क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को प्रभावित परिवारों को तत्काल आश्रय देने एवं भोजन आदि के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
चक्रवातीय तूफान यास के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची श्री छवि रंजन के निदेश पर सभी प्रखंडों में अस्थायी शेल्टर होम बनाया गया है। अस्थायी शेल्टर होम में व्यवस्था के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। यहां तूफान से प्रभावित होने वाले लोगों के रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया गया है। जिसका अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू और रांची लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।