#देवघर:राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन से जुड़े देवघर आई.सी.टी. विद्यालय के छात्र,बच्चों ने साफ- सफाई के साथ-साथ स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया
राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन से जुड़े देवघर आई.सी.टी. विद्यालय के छात्र
देवघर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा “राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र” का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया गया है इस केंद्र की स्थापना गांधी जी के समाधि स्थल राजघाट, नई दिल्ली के निकट किया गया है 8 अगस्त के दिन का भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है, इसी दिन 1942 को गांधीजी की अगुवाई में एक विराट जन आंदोलन की शुरुआत की गई थी। “अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा” इसके साथ-साथ महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के एक 100 वर्ष पूरा होने का भी अवसर है, यह हम सब करोड़ों देशवासियों के लिए गर्व की बात है, इस ऐतिहासिक स्वर्णिम अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा यह केंद्र बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि है, प्रधानमंत्री ने 36 स्कूली छात्रों से संवाद भी किया।
इस गौरव गाथा के प्रसारण को हमारे देवघर जिले के विभिन्न आई.सी.टी. सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा डिजिटल माध्यम से देखा गया, जिसमें मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय, आर. एल. सरार्फ उच्च विद्यालय, आर मित्रा प्लस टू विद्यालय, बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय रिखिया, मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, मधुपुर, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर, उच्च विद्यालय बंदाजोरी, प्लस टू विद्यालय सारवां, प्लस टू विद्यालय गोविंदपुर इत्यादि प्रमुख है।
बच्चों ने साफ- सफाई के साथ-साथ स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया, सभी ने ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम अपने अपने मोबाइल पर देखा भारत की स्वच्छता की कहानी एवं स्वच्छ भारत जो गांधी के सपनों का भारत है, वह कैसा होगा? उसको हासिल करने प्रयास से रूबरू हुए, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आवाहन किया गया- देश को कमजोर बनाने वाली बुराइयां भारत छोड़ो, गरीबी भारत छोड़ो, खुले में शौच की मजबूरी भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार की कुरीति भारत छोड़ो, से छात्र छात्रा एवं शिक्षक जुड़े।
अमित कुमार सिन्हा जिला समन्वयक आईसीटी प्रोजेक्ट देवघर ने बताया गुरुवार 13 अगस्त 2020 को वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से “गंदगी मुक्त मेरा गांव” विषय पर ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में भाग ले। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना, अपने माता पिता, विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें।
इस डिजिटल कार्यक्रम को जिले में प्रचार प्रसार के द्वारा सफल बनाने में प्रधानाध्यापक सुमित कुमार सिन्हा, शिक्षक प्रणव, मनीष कुमार, अरविंद राज जजवाड़े, श्रीकांत जसवाल, शिक्षिका डॉ. बन्दना पाण्डेय, सुलेखा विश्वास, आई.सी.टी. देवघर के डिस्टिक कॉर्डिनेटर अमित कुमार सिन्हा, स्कूल कोऑर्डिनेटर पूनम कुमारी झा, रमाकांत मंडल, संगम कुमारी, अमृत आनंद मिश्रा, प्रवेज इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।