Ranchi:रिश्वत मांगने पर नामकुम थाना के मुंशी को एसएसपी ने किया सस्पेंड….

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना के मुंशी को घूस मांगने के आरोप में एसएसपी किशोर कौशल ने किया निलंबित।बताया जाता है कि नामकुम थाना के मुंशी भूषण कुमार पर चोरी की बाइक बरामद होने पर वादी शशांक कच्छप से 15000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। शशांक ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी,जिसके बाद एसएसपी ने मुख्यालय प्रथम डीएसपी नीरज कुमार को जांच का आदेश दिया था।डीएसपी की जांच में सत्यता पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी।

बता दें अरगोड़ा निवासी शशांक की बाइक लोवाडीह से 21 सितंबर को चोरी हुई थी।जब नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो उसे मुंशी ने 21 व 22 सितंबर तक दौड़ाया।बाइक शुक्रवार को मौलाना आजाद कॉलोनी से बरामद की गयी थी।उसके बाद मुंशी ने शशांक से पैसे की मांग की।शशांक ने इसकी शिकायत एसएसपी से की उसके बाद त्वरित एक्शन लेते हुए मुंशी की सस्पेंड कर दिया है।

error: Content is protected !!