राँची के फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को एसपी का अल्टीमेटम…

राँची। राजधानी राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता को ट्रैफिक एसपी राँची का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रभार मिलने के बाद एसपी मेहता ने फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को अल्टीमेटम दिया है। खासकर मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली, लालपुर और आसपास के इलाकों में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी है।प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि जिन दुकानदारों को पहले भी फुटपाथ पर दुकान ना लगाने को लेकर हिदायत दी गई थी, यदि वो फिर भी वहां दुकान लगा रहे हैं तो अलर्ट हो जायें। वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। वहीं, एसपी राजकुमार मेहता ने बिना परमिट टेम्पू चलाने वालों को भी आगाह किया है। साथ ही लोगों से जहां-तहां गाड़ी पार्क ना करने की अपील की है।

error: Content is protected !!