ननद ने अपने प्रेमी से भौजाई को मिलाया और फिर प्रेमी ने अपने पांच दोस्तों संग मिलकर प्रेमिका की भौजाई और उनकी सहेली के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला,छठा आरोपी भी धराया,पांच कल ही गिरफ्तार हुआ था

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के धुर्वा इलाके में दो सहेलियों (एक तीन बच्चों की माँ है) से छह आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।इस घटना से शहर सनसनी फैल गई है।आखिर राजधानी में इस तरह घटना हुई है।लोगों के मन में सवाल उठने लगा है। घटना गुरुवार देर रात 11.30 की है।इसे लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़।हालांकि घटना के चंद घंटे के अंदर दुष्कर्म करने वाले पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं इस घटना की साजिश करने वाली एक (नाबालिग)युवती को भी पकड़ा है।इसी बीच छठा आरोपी जिसे शुक्रवार की रात पुलिस ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में भगवान होटल के समीप रहनेवाले रौनक कुमार सिंह (23), अमित कुमार सोनी (19), अविनाश कुमार यादव (19), इंसलरी चौक निवासी सुजीत कुमार सिंह (20),रवि कुमार (27) एक नाबालिग लड़का एवं पीड़िता की नाबालिग ननद शामिल हैं।धुर्वा पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया है।जबकि दोनों पीड़िता को मेडिकल जांच कराया गया है।सोमवार को दोनों पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज किया जाएगा।

दुष्कर्म की शिकार महिला ने क्या कहा पुलिस से..

पीड़िता महिला जिनकी उम्र 25 साल की है।उन्होंने लिखित शिकायत में कहा कि मेरा पहला पति की मृत्यु दुर्घटना में करीब 06 साल पूर्व हो गयी थी।उससे मेरा एक बेटा एवं एक बेटी है।उसके बाद मैं दूसरी शादी की। जिससे मेरा ढाई वर्ष का एक बेटा है।मेरा बड़ा बेटा 07 वर्ष अपने दादी के घर गया था तो मेरी ननद जो कि 17 वर्ष की है।उसने 14 अप्रैल 2022 को कहा मुझे फोन कर बोली कि अपने बच्चे को ले जाओ। मैं समय करीब दोपहर 1 बजे पुगरू चापाटोली अपने बच्चे को लाने गयी तो वहाँ मेरी ननद काफी देर तक बातचीत कर समय व्यतीत करते रही एवं मुझे बहलाने फुसलाने वाले भाषा का उपयोग कर अपने ब्वायफ्रेंड अविनाश कुमार यादव से मिलाने की बात करने लगी एवं अपने ब्वायफ्रेंड अविनाश कुमार यादव को बुलायी।इसी क्रम में शाम हो गया और अंधेरा होने लगा तो मेरी ननद वहाँ से शौचालय जाने का बहाना कर उठ गयी एवं काफी समय बाद भी वापस नहीं आयी।इसी बीच अकेला पाकर एवं अंधेरे का फायदा उठाकर अविनाश कुमार यादव मुझे डरा धमकाकर मेरे साथ बलात्कार किया एवं अपने पाँच दोस्तो को भी फोन से बुला लिया।वे सभी लोग मेरे साथ बारी-बारी से जबरदस्ती बलात्कार किये।उसके बाद वे लोग मुझे धमकाते हुए बोलने लगे कि अब तुमसे मन भर गया है। तुम अब अपने सहेली को बुलाओ नही तो तुम्हें जान मार देंगे।तो मैने डर से अपनी सहेली * को अपने मोबाईल से उसके मोबाइल फोन कर मदद करने के नाम पर बुलायी एवं उक्त जगह पर लाने हेतु अविनाश कुमार यादव रेलवे लाईन तक आया और मेरी सहेली से बोला कि तुम्हारी सहेली नशे के हालत में है,उसके बाद मेरी सहेली जब अविनाश के साथ आयी तो उसके साथ अविनाश कुमार यादव के साथ आये उनके दोस्त रौनक कुमार सिंह उर्फ लक्की ने जान मारने का भय दिखाकर बलात्कार किया।मेरे साथ बलात्कार किये जाने वाले छः लोगों को पूर्व से नहीं जानती थी,परंतु उनलोगों के द्वारा बलात्कार करने के क्रम में जाना कि उनका नाम सुजीत कुमार सिंह,रौनक कुमार सिंह उर्फ लक्की,अविनाश कुमार यादव,अमित कुमार सोनी,एक नाबालिग और रवि कुमार है। बलात्कार करने के क्रम में मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट भी किया गया।जिससे मेरा दाहिना घुटना पैर हाथ एवं शरीर में कई जगह जख्म हो गया है।इस घटना के बाद हमलोगों के द्वारा आरजु मिन्नत करने पर ये लोग एक टेम्पु वाला को बुला दिये,तो टेम्पु चालक हमलोगों को चांदनी चौक हटिया पहुँचा दिया।उसके बाद मैने 100 नम्बर पर डायल किया तो पीसीआर आयी एवं धुर्वा तुपूदाना,जगरनाथपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी आये तो मैने पुरी बात उनको बतायी।पीड़िता ने कहा मेरा दावा है कि मेरे साथ सुजीत,रौनक,अविनाश,अमित,एक नाबालिग और रवि के द्वारा मेरी ननद की मिली भगत एवं षड्यंत्र से मेरे साथ उक्त बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!