सिमडेगा:आकाशी बिजली का कहर,एक साथ 27 मवेशियों की हुई मौत

सिमडेगा।जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में बज्रपात से भारी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है।जिससे किसानों के बीच मायूसी छा गई है।बताया गया कि कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवाटोली पंचायत के मचका खेरगंजा में आज संध्या में वज्रपात हुई,जिससे उक्त गांव के किसान सरन टेटे की 5 बैल एवं 7 बकरी,मेंसन टेटे के 2 बैल एवं 2 बकरी,तारा मणि बिलुंग के 5 बैल एवं 4 बकरी,वहीं सावन टेटे का 1 बैल एवं 1 बकरी की वज्रपात से मौत हो गई।ग्रामीणो के अनुसार सभी मवेशी शाम में घर वापस लौट रहा था।ठीक उसी समय आसमानी बिजली गिरी और पेड़ के पास सभी चपेट में आ गया।

error: Content is protected !!