#JHARKHAND:गुमला में सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत,दो जख्मी


गुमला।टोटो के समीप अज्ञात ट्रक ने लिया चपेट में, एक ही बाइक पर सवार थे चारों भाई बहन।गुमला-घाघरा मुख्य पथ पर टोटो के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना गुरुवार दिन के करीब 10:30 बजे की है। मृतकों में बसुआ पतराटोली निवासी सुना उरांव (30), व कमला कुमारी (26) शामिल है.। जबकि प्रीति कुमारी व सोनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। रिश्ते में सभी भाई बहन हैं। जानकारी के अनुसार बसुवा पतराटोली निवासी सुना उरांव अपनी तीन सगी व ममेरी बहनों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर खरका जा रहा था। टोटो डीवीडीह के समीप अज्ञात ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। मौके पर ही सुना उरांव व कमला कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए। कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन ट्रक तेज गति से घाघरा की ओर निकल गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था और शव को सड़क पर रखकर रोड जाम करने की तैयारी में जुटे थे।

error: Content is protected !!