सनक: बोकारो में जमीन विवाद में चली गोली, जमकर हुई मारपीट

बोकारो। जमीन विवाद में चली कई राउंड गोली,जमकर हुई मारपीट,बाल बाल महिला समेत अन्य लोग।जमीन पर आकर गोली चलाने वाले की जमकर की गई धुनाई।पुलिस मौके पर पहुँचकर जाना बचाया है।चास पुलिस मौके पर पहुँच बचाई जान।चास थाना क्षेत्र के कुँवर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली की घटना। एक पक्ष जमीन पर 144 लगाने ले लिए दौड़ रहा था। जिला प्रशासन और पुलिस के लापरवाही से घटी ये घटना।फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले लोगो की पहचान कर कार्यवाही कर रही है।

एक सप्ताह पहले भी गोली चली

एक सप्ताह पहले भी बोकारो में जमीन विवाद में गोली चली थी। चास के आशा आईटीआई के नजदीक बंगाली खटाल के पास शनिवार को जमीन विवाद को लेकर नंदुआ थान में रहने वाले नीरज सिंह और इसके साथी मंटा ने गोली चला दी। इसमें पटेल नगर चास में रहने वाले रोनल वर्च उर्फ बंटी नामक युवक को गोली। गोली उसके बाएं पैर में लगी है। बताया जाता है नंदुआ थान में जमीन मामले को लेकर काफी पहले से मामला चल रहा था, शनिवार को मामले ने तूल पकड़ लिया और गोली चली। गोली लगने के बाद रोनल को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें बीजीएच भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गोली उनको निशाना बनाकर चलाई गई। यह संयोग था कि वे झुक गए और गोली पैर पर लगी। पुलिस ने बताया कि फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि इसी जमीन विवाद में शिवशक्ति कॉलोनी निवासी बसंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!