पति की मौत से सदमे में आयी पत्नी की भी गयी जान….

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित चपरख गांव की कैंसर पीड़ित महिला मनीषा देवी ने अपने पति की मौत के पांच दिन बाद ही उसने भी दम तोड दिया। आर्थिक तंगी की वजह से अपनी बीमार पत्नी मृतक मनीषा का इलाज नहीं करा पाने के कारण एक अगस्त को उसके पति नंदकिशोर कुमार मेहता ने मानसिक तनाव में आकर हदारी स्कूल के समीप कुएं में डूबकर आत्महत्या कर लिया था।मृतक मनीषा देवी पिछले कई महीनों से कैंसर बीमारी से पीड़ित थी।पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पाया। मृतक मनीषा के तीन छोटे-छोटे बच्चे और एक बूढ़ी मां है।माता-पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि उसका घर ही उजड़ गया है।दो बेटा और एक बेटी अभी नाबालिग है।

error: Content is protected !!