राजधानी राँची के स्टेशन रोड में फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,होटल में धराई 9 लड़कियां,होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार …!

राँची।राजधानी राँची में हाल के दिनों जिस्म फरोशी का अवैध धंधा लगातार पांव पसार रहा है। जिसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गुरुद्वारा गली में विशेष अभियान चला और इस छापेमारी में पुलिस ने होटल रॉयल रेसिडेंसी से 9 की संख्या में लड़कियों को हिरासत में लिया है।ज्यादातर लड़कियां बंगाल का बताया जा रहा है। पुलिस को इनके मोबाइल से कैश के लेने देने को जानकारी मिली है। वही पुछताछ में ये लगातार बयान बदलती नजर आई जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया गया है।वहीं होटल में पुलिस की एंट्री होते ही पीछे दरबाजे से कई ग्राहक भाग निकले हैं।इस मामले में होटल मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने होटल से रजिस्टर,कई मोबाइल,आपत्तिजनक समान,सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी केवी रमण ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक को इस होटल के सम्बंध में गुप्त सूचना मिली थी की होटल में गलत काम किया जा रहा है।एसएसपी के निर्देश पर राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित किया।उसके बाद टीम ने होटल रॉयल रेसीडेंसी में छापेमारी की गई। वही उन्होंने बताया की मौके से कई लड़कियों को पुलिस ने डीटेन किया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि 9 लड़कियां और होटल मालिक प्रिंस खुराना और मैनेजर मिथुन गोराई को गिरफ्तार किया है।मामले की छानबीन के बाद सभी को सोमवार को जेल भेजा जायेगा।

 

बता दें राँची में पुलिस के द्वारा लगातार सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पुलिसिया पुछताछ में ये बात सामने आई है की राँची में चल रहे सेक्स रैकेट का बंगाल से कनेक्शन है। पिछले दिनों हुई कार्रवाई में कुल 55 लोगो को भी गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है की होटलों का भी इस रैकेट से कनेक्शन है और इसी आधार पर कई होटलों के खिलाफ पुलिस के द्वारा पूर्व में कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!