हजारीबाग से टीपीसी के सात सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार।

हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र के बहेरा जंगल में अपराध की योजना बनाते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के सात उग्रवादियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में आकाश यादव,अरविंद कुमार, दीपक कुमार दास ,सुरेंद्र राम, उमेश राम,सागर उर्फ रोहित पासवान और रॉकी शामिल है.
वंही इसके सरगना गुरुदेव मौके पर से भागने में सफल रहा. इनके पास से 2 देशी कट्टा , 312 बोर का 1 खाली खोका , 315 बोर का 3 जिंदा खोली कुछ वर्दी व 2 मोबाइल बरामद हुआ है. हजारीबाग एसपी मयूर पटेल को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र के बहेरा जंगल में टीपीसी के 10 सदस्य किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है.एसपी को गुप्त सूचना मिलने के एसपी मयूर पटेल के निर्देश पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार उग्रवादियों का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार सात उग्रवादियों में से छह उग्रवादी हज़ारीबाग व एक चतरा का रहने वाला है.

error: Content is protected !!