राँची जिला बल से सात एसआई का एसटीएफ में तबादला

राँची।राँची जिला बल से सात सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है। सभी सब इंस्पेक्टर का एसटीएफ राँची में तबादला हुआ है। इसको लेकर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि सभी सब इंस्पेक्टर को 27 जून तक स्थानांतरित इकाई के लिए विरमित कर पुलिस मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें।

इन सब इंस्पेक्टर का हुआ तबादला

प्रभात लकड़ा,कृष्णा मुंडा,प्रभात कुमार महतो,गौतम राणा,खुबलाल साव,विकास सिंह कुंटिया,रोमियो मेकलिन शामिल है।

error: Content is protected !!