झारखण्ड पुलिस में 9 सालों तक दी सेवा:सीआईडी का एक ट्रैकर और तीन स्निफर डॉग हुए सेवानिवृत,दी गई विदाई…

राँची।अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) का एक ट्रैकर और तीन स्निफर डॉग बुधवार को सेवानिवृत हो गए। सीआईडी की ओर से इन चारों को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। झारखण्ड पुलिस में इन चारों ने 9 साल अपनी सेवा दी। ट्रैकर मोनाली ने अपने कैरियर में खेलगांव थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में 1.5 लाख रुपए मूल्य के सोना को ढूंढ निकाला था। वहीं स्निफर चीप, धीनो और माचो ने वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले आयोजन स्थल की जांच कर अपनी लंबे समय तक सेवा दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज, एसपी सीआईडी कार्तिक एस, अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसपी रंजीत लकड़ा, परवेज आलम, एके शर्मा, डॉ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर जोसेफ तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे

error: Content is protected !!