सरायकेला का कुख्यात वांछित अपराधी बबलू दास पुलिस के हत्थे चढ़ा…कई मामले दर्ज है…
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां एसपी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठन कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक अक्टूबर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड सं0-206/2024, दिनांक-20.06.2024,धारा- 302/201/109/120B/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास, उम्र- 42 वर्ष, पिता- स्व० चद्र मोहन दास, सा०-बेलडीह बस्ती, आदित्य गार्डेन के पीछे, थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावा को सरायकेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल रहे है और इनके द्वारा योजनाबद्ध तरिके से विवेक सिंह की हत्या करायी गयी है। इस हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार अपराधकर्मी बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास सरायकेला-खरसावाँ एव पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के कई काण्डों में आरोप-पत्रित है एवं इनसे पूछताछ के क्रम में प्राप्त जानकारी के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों एवं गैंग मे शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बबलू दास उर्फ अनिरूद्ध दास का अपराधिक इतिहासः
1.आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या- 91/2016 दिनांक 30.07.2016, धारा-326/307/34 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट एव 3% विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
2.टेल्को थाना काण्ड संख्या-128/2020, दिनांक- 03.08.2020, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
3.बिष्टुपुर थाना कांड सं0-219/2019 दिनांक 06.08.2019 धारा 414 भा०द०वि० एवं 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट
4.आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या 387/2021 दिनांक- 15.11.2021, धारा- 341/307/120B/148/149 भा०८०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
5.सरायकेला थाना काण्ड संख्या 161/2023, दिनांक- 16.02.2023, धारा 120बी० भा०द०वि० एवं 25 (1- B)a/25(6)/25(8)/26/35 आर्म्स एक्ट
6.आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या- 206/2024, दिनांक- 20.06.2024, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
7.इसके अलावा सरायकेला-खरसावाँ एवं पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर मे दर्ज अन्य कांड जिसका पता लगाया जा रहा है।
छापामारी दल के सदस्य:
1.राजीव कुमार सिंह, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, आदित्यपुर थाना
2.चंचल कुमार, पु०अ०नि०-सह-अनुसंधाकर्ता, आदित्यपुर थाना
3.धीरंजन कुमार, पु०अ०नि०, आदित्यपुर थाना ।
अन्य पुलिस बल।