सरायकेला पुलिस ने चोरी कांड किया खुलासा…राँची के चुटिया से ज्वेलरी दुकान के मालिक सहित तीन गिरफ्तार…

 

राँची/सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर के मोतीनगर रोड नंबर-1 में बीते माह महाकुंभ स्नान करने गए एक परिवार के बंद घर में चोरों ने लाखों की चोरी की थी। घर के मालिक ऊषा देवी अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए गई थीं,तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में सेंध लगा दी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब ऊषा देवी ने आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो एक आरोपी कर्ण सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कर्ण सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी में दो और लोग शामिल थे।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

इधर चोरी की जेवर खरीदने वाले और बेचवाने वालों को भी दबोचा गया है।जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वे राँची के चुटिया निवासी आलोक कुमार सोनी और नीमडीह के विष्णु कुमार सोनार है।सरायकेला पुलिस ने राँची से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए।

पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तार चोर कर्ण पहले से जानते थे कि घर के मालिक कुंभ स्नान के लिए बाहर गए हैं। उन्होंने मोतीनगर रोड नंबर-1 स्थित इस मकान की रेकी की और फिर मौका मिलते ही चोरी को अंजाम दे दिया।घटना में शामिल कर्ण सिंह को जब पकड़ा गया, तो उसने बताया कि आभूषणों को ठिकाने लगाने में  राँची के चुटिया के अलका ज्वेलर्स के मालिक आलोक सोनी और विष्णु ने उसकी मदद की थी।

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर कर्ण सिंह की पहचान हुई और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।इसके बाद कर्ण सिंह की निशानदेही पर राँची के चुटिया पुलिस की मदद से राँची के चुटिया से आलोक सोनी और नीमडीह में छापेमारी कर अन्य दो आरोपियों को भी धर-दबोचा गया।थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह संगठित चोरी का मामला था। आरोपी घरों की रेकी कर यह सुनिश्चित करते थे कि मकान खाली है या नहीं। उसके बाद चोरी को अंजाम देते थे और फिर चोरी का सामान बेचकर आपस में बांट लेते थे।उन्होंने यह भी बताया कि अभी जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी हैं या नहीं।पुलिस ने आरोपियों के पास से सारे गहने बरामद कर लिए हैं और जल्द ही कोर्ट के निर्देश के बाद मालिक को सौंप दिया जाएगा।

इधर चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि मंगलवार को सरायकेला के आदित्यपुर थाना पुलिस के साथ चुटिया पुलिस ने चुटिया से अलका ज्वेलर्स के मालिक आलोक सोनी को गिरफ्तार किया।उसके निशानदेही पर कुछ ज्वेलरी मेनरोड से एक कारीगर से बरामद किया गया।बताया कि आलोक सोनी ने चोरी का सोने का जेवर खरीदा और उसे गला कर कारीगर को बनाने दे दिया था।वहीं चुटिया के ही एक अन्य ज्वेलरी दुकान  के कर्मी फरार हो गया।जिसने चोरी का ज्वेलरी बेचने में मदद की थी।

error: Content is protected !!