Ranchi:जिला प्रशासन द्वारा सिविल सेवा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया
राँची।राँची जिला प्रशासन के द्वारा सिविल सेवा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सेमिनार का आयोजन राँची कॉलेज के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई।इस मौके पर सैकड़ों छात्रों ने इस सेमिनार में भाग लिया और यूपीएससी के सिलेबस को जाना और किस तरह तैयारी करनी है उसके गुर भी सीखें।वहीं छात्रों को टिप्स देते हुए प्रवीण कुमार जो इस बार के यूपीएससी परीक्षा में 7 रैंक प्राप्त किए हैं। छात्रों को विस्तार से तैयारी के बारे में बताएं साथ ही साथ उन्होंने बताया कोई भी छात्र कोई भी चीज का स्टडी करता है उसे तुरंत लिख ले और वही लिखा हुआ नोट को पढ़ें।
इस सेमिनार में राँची के सिटी एसपी सौरभ ने भी भाग लिया और छात्रों को यूपीएससी की तैयारी के बारे में विस्तार से समझाया। मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि दिल्ली में छात्रों को एक्सपर्ट मिल जाने के कारण इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है। वही राजधानी राँची सहित अन्य शहरों में इस तरह के सेमिनार आयोजित कर छात्रों का हौसला बढ़ाया जा सकता है।इस सेमिनार में भारी संख्या में छात्र शामिल हुए थे।