फरार पत्नी मिली प्रेमी के साथ….प्रेमी के साथ देख पति ने किया विरोध तो बीच सड़क पर हमला कर किया घायल
देवघर।शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बिलासी में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना घटी,जिसमें पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति द्वारा किए गए विरोध पर महिला और उसके प्रेमी ने सरेआम उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसके बाद स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है, जबकि कुछ अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना शनिवार की रात करीब 9:30 बजे की है। घायल युवक की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी गांव का निवासी है।
पुलिस को दिए बयान में अंशु ने बताया कि कुछ महीने पहले दिल्ली में काम के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और कुछ समय बाद उन्होंने विवाह कर लिया। शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। लेकिन तीन महीने पहले उसकी पत्नी अचानक “स्टेज प्रोग्राम” में भाग लेने का बहाना बनाकर घर से चली गई और फिर लौटकर नहीं आई। उसकी अचानक गुमशुदगी से परेशान अंशु ने उसे तलाशने की कोशिश की और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पता चला कि वह देवघर में रह रही है। इसके बाद वह देवघर आया और कई दिनों तक उसकी तलाश करता रहा। शनिवार को ऊपर बिलासी मोहल्ले में अंशु को अपनी पत्नी एक अजनबी युवक के साथ दिखी। उसने जब पत्नी से सवाल किया और विरोध जताया, तो पत्नी और उसका कथित प्रेमी भड़क गए। दोनों ने मिलकर सरेआम अंशु पर हमला कर दिया। हमले में अंशु को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना इतनी हिंसक थी कि आस-पास के लोग हक्के-बक्के रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और महिला तथा उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। वहीं, घटना में शामिल कुछ अन्य युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी पहचान कर उसे गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।