ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का एड देखा,उसे खरीदने में ठगा गया 32 हजार…

राँची।ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का एड डाल 32320 रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बोड़या चिरौंदी निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने ओएलएक्स पर एक स्कूटी बेचने का एड देखा। उससे संपर्क किया तो स्कूटी वाले ने बताया कि वह आर्मी का जवान है। वह अपनी स्कूटी बेचना चाहता है। उसने पहले कहा कि प्रोसेस चार्ज के रूप में 1020 रुपए भेज दे। जब अशोक कुमार ने पैसे भेजे तो उसने फिर पैसे की मांग की। फिर उन्होंने पांच हजार, फिर एक हजार फिर, 25300 रुपए कुल 32320 रुपए उसके एकाउंट में डाल दिए। लेकिन ना ही उसने स्कूटी दिया और नाम ही पैसे वापस किए। तब उन्हें समझ आया कि वे ठगी के शिकार हो गए। इसके बाद उन्होंने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।