बालू तस्करों ने गोविंदपुर के सीओ पर किया जानलेवा हमला,वाहन क्षतिग्रस्त….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित तिलैया गांव में बालू तस्करों ने गोविंदपुर के अंचल अधिकारी पर हमला कर दिय।यह घटना शुक्रवार देर रात अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ने गये गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पर अवैध बालू तस्करों,वाहन चालकों व मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सीओ बाल-बाल बच गये।अपने चालक के तिलैया स्थित ससुराल में छुपकर उन्होंने जान बचायी।बताया जाता है कि तस्करों ने सीओ के बॉडीगार्ड से भी मारपीट की।सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सीओ को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला।घटना में सीओ का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।ग्रामीणों ने सीओ पर वसूली का आरोप लगाया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!