बालू तस्करों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, पांच गिरफ्तार
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में खूंटी थाना क्षेत्र के हातूदामी में बालू के अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खूंटी पुलिस के साथ बालू कारोबार से जुड़े लोगों ने धक्का-मुक्की की। वहीं पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिलने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया। घटना रविवार को दिन के 10:30 बजे की है। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल से बालू खनन में लगे एक जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर को जब्त कर पांचों ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में मनोज धान, समीर बारला, मंगल बारला, बीरेन्द्र महतो और सुकरा मुंडा शामिल हैं। इस संबंध में खूंटी थाना में गिरफ्तार पांचों टैक्टर चालक सहित कांडे मुंडा, मोकिम खान, रमीज खान, मुश्ताक खान सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया कि खूंटी पुलिस रविवार को सूचना मिलने पर हातूदामी गांव पहुंची थी, जहां स्थानीय नदी से जेसीबी से बालू का उठाव किया जा रहा था। इस संबंध में पूछने पर टैक्टर चालकों ने बालू उठाव से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि गांव के कांडे मुंडा द्वारा बालू की ढुलाई कराई जा रही है। इस दौरान जेसीबी चालक मोकिम खान ने पुलिस पर हमला कर दिया और धक्का-मुक्की की। वहीं मोकिम खान के पिता मुश्ताक खान और भाई रमीज खान ने भी पुलिस को घेरकर धक्का-मुक्की की। पुलिस द्वारा विरोध करने पर दोनों जेसीबी को छोड़कर भाग गए। इसके बाद कांडे मुंडा भी मौके पर पहुंचकर पुलिस का विरोध किया।
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि बालू के अवैध खनन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पांच लोगों को जेल भेजा गया है। पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप करनेवालों और दुर्व्यवहार करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।