साहिबगंज:ईडी की टीम पहुंची साहिबगंज,कोर्ट में दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज में मनी लान्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए ईडी की दो सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह पहुंची।टीम में अधिवक्ता आतिश कुमार भी शामिल हैं। ईडी की टीम पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची।वहां से साहिबगंज व्यवहार न्यायालय गई और एडीजे 3 के कार्यालय में दस्तावेलों की जांच-पड़ताल के बाद न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कार्यों को पूरा किया। इसके बाद टीम गेस्ट हाउस लौट गई। बताया जा रहा है कि ईडी पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव से जुड़े केस को पीएमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया में लगी है।इसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है।तब तक टीम साहिबगंज में रुकेगी। ज्ञात हो कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सितंबर 2023 में बच्चू यादव जमानत पर रिहा हुए थे।

error: Content is protected !!