मरासिल्ली पहाड़ पर सांप के डसने से साधु की मौत,ट्रस्ट के सदस्यों ने दी महंत लालगिरी बाबा को श्रद्धांजलि..

 

राँची।राँची के नामकुम क्षेत्र के राजाउलातू अवस्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर रह रहे जुना अखाड़ा के नागा साधु मंहत लाल गिरी बाबा का शनिवार की देर रात सांप के डसने से मृत्यु हो गई थी। उनकी आकस्मिक निधन से ट्रस्ट के सदस्यों एवं बाबा को मानने वालों में शोक है। सोमवार को ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सदस्यों ने बाबाजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं उनकी फ़ोटो पर माल्यार्पण करने के बाद पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

लालगिरी बाबा पिछले कई वर्षों से शिवलोक धाम में रहते आ रहे थे। उन्होंने पहाड़ के विकास में हमेशा बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। श्रद्धांजलि सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय, अशोक राय,सूरत राय, रिंकू राय,भीम राय,राजू राय, आशुतोष राय, दिनेश सिंह, किशोर श्रीवास्तव,मनोज राय, नरेंद्र राय,निलकंठ राय,बीरु राय, रविन्द्र खंडित,करण बैठा,दीपक बैठा, संदीप खंडित, बिक्रम खंडित, सीताराम बैठा, सुजीत बैठा, मनोज सिंह, शिवानंद राय, देवी सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!