बिग ब्रेकिंग: झारखण्ड में रिकॉर्डतोड़ 374 तो राजधानी राँची में 106 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

राँची। झारखण्ड में मंगलवार 21 जुलाई को एक बार फिर से कोरोना ने प्रचण्ड रूप अख्तियार किया है। मंगलवार को झारखण्ड में रिकॉर्डतोड़ 374 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। मंगलवार को पुष्टि किये गए नए कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में खास बात यह कि मंगलवार को झारखण्ड के सभी चौबीसों जिलों से 23 जिलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूबे का केवल एक जामताड़ा जिला ऐसा रहा जहाँ मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को जहां 374 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं तो 107 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर भी लौटे हैं। जबकि मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। नए पुष्टि किये गए 374 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिसमें राँची से 106, बोकारो से 2, चतरा से 10, देवघर से 7, धनबाद से 16, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 11, गढ़वा से 4, गिरीडीह से 10, गोड्डा से 35, गुमला से 5, हजारीबाग से 10, खूंटी से 2, कोडरमा से 5, लातेहार से 19, लोहरदगा से 8, पाकुड़ से 65, पलामू से 7, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 17, सराईकेला से 12, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 11, राज्य में कुल आंकड़े 6195 हुए।

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 6195 पोजिटिव केस, 3192 सक्रिय केस, 2942 ठीक, 61 मौतें शामिल।

कोरोना ने रफ्तार किस तरह पकड़ी है देखिये रिपोर्ट पिछले 14 दिनों में 07 जुलाई को 179 ,08 जुलाई बुधवार को 136, 09 जुलाई को 170 और 10 जुलाई को 156,11 जुलाई को 162 और 12 जुलाई को 94,13 जुलाई को 204 और 14 जुलाई को 268 और 15 जुलाई को 330,16 जुलाई को 229,17 जुलाई को305,18 जुलाई को 289,19 जुलाई को 200 और 20 जुलाई को 222 कोरोना पॉजिटीव मिले और आज 21 जुलाई को 374 है।

राँची से 106 में से स्टेशन रोड 4, विद्यानगर हरमू 3, जयडीहा 1, हिंदपीढ़ी 1, मोरहाबादी 2, बन्धगाड़ी दीपाटोली 1, टाटीसिलवे 2, पिस्कामोड 1, कृष्णापुरी चुटिया 1, चुटिया 1, रातू रोड 1, कांके रोड 1, पुलिस लाइन 3, हाइकोर्ट के पास 1, बरियातू 1, इरबा 2, दुबलिया 1, कोतवाली थाना क्षेत्र 1, न्यू पुनदाग 1, नामकुम 1, गुदड़ी 1, उरांव कॉलोनी 1, लाइन टैंक रोड 1, किशोरगंज 1, तुपुदाना 1, सुखदेवनगर थाना 1, किशोरगंज 1, धुर्वा 1, रातू 1, लालपुर 1, पुलिस क्लब 1, कोकर 1, ठाकुर गांव 1, बुढ़मू 1, जीपीओ 1, डोरंडा 1, चडरी 1, प्रेम नगर 1, मांडर 1, कटहल मोड़ 2, बुटिमोड 1, बजरा 1, न्यू पुलिस लाइन 1, रातू रोड 2 एवं अन्य जगह से।

error: Content is protected !!