नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, पंचायत में मामला रफा-दफा करने की कोशिश,पीड़िता ने मामला दर्ज कराई….

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि अकेला पाकर गांव के ही एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ कुकर्म करने की बात कही जा रही है।इस घटना के बाद नाबालिग के परिजनों ने बेंगाबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है।परिजनों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 187/23 के तहत भादवि की धारा 176 (3/4) पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।बेंगाबाद पुलिस ने केस दर्ज किए जाने के बाद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।इसके साथ ही न्यायालय में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार ने कहा कि दुष्कर्म की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।इसके बाद से पुलिस आरोपी युवक की खोजबीन कर रही है।

इधर बताया गया कि इस घटना के कारण नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई है।जिसके बाद इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय स्तर पर ही पंचायत कर मामला को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया गया।पंचायत में बात नहीं बनने पर नाबालिग के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिला पंचायत के एक गांव से जुड़ा हुआ है। हालांकि घटना 23 अगस्त की शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा चरने के लिए गई मवेशी को लाने के लिए घर के बगल मैदान की तरफ गयी थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की।छात्रा ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद गांव में ही पंचायत कर मामले को निपटाने का प्रयास किया गया।

error: Content is protected !!