Ranchi:वॉलीबॉल खेलने दौरान वज्रपात,दो युवक की मौत,दो घायल…

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत शनिवार हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गयेम मृतकों में बिंधानी के ही अनूप कुजूर (20) व सुशील मुंडा (19) के नाम शामिल हैमवहीं घायलों में दुर्गा उरांव और दिवा उरांव दोनों बिंधानी गांव के हैं।इसके अलावा सोनाहातू में एक शख्स की मौत हुई है।दोनों घायलों का इलाज नगड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रही है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस द्वारा रिम्स राँची भेज दी है।युवक गांव के मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे थे। अचानक गर्जन के साथ बूंदाबांदी बारिश शुरू होने पर कई युवक मैदान के बगल के स्कूल में चले गये।चार युवक मैदान किनारे में खड़े मोटरसाइकिल के समीप रुक गये।इस दौरान हुई वज्रपात के चपेट में चारो युवक आ गये। जिसमें दो की मौत हो गई।

शनिवार को राँची में कई जगहों पर वज्रपात हुआ।इस वज्रपात में कई लोग झुलस गए।वहीं सोनाहातू थाना क्षेत्र के तेतला गांव में एक साथ पांच लोग वज्रपात के कारण झुलस गए। पांचों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश से भले ही लोगों को तपिश और तेज धूप से लोगों को राहत मिल गई हो, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण परेशानी भी बढ़ गई है. वज्रपात की वजह से जिले में कई लोग काल की गाल में समा गए हैं।राँची मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही किसानों को खेत में जाने से मना किया है।

error: Content is protected !!