Ranchi:डिजिटल लॉकर खोलकर 3 लाख नगद,सोने का हार और कंगन की चोरी,पुलिस छानबीन में जुटी है
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नम्बर 7 में एक घर से करीब 6 लाख की जेवर और नगद की चोरी हुई है।बताया जा रहा है ये घटना शुक्रवार की रात की है।घटना की जानकारी मकान मालिक को शनिवार को चला है।उसके बाद सूचना 100 डायल दी गई।सूचना के बाद चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन की है।
इस सम्बंध में घर मालिक ए साह ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।ए साह के मुताबिक उनके घर में काम चल रहा है।वो लोग कहीं दूसरे जगह गए थे।जब शनिवार की सुबह 10 बजे घर पहुँचे तो घर के लॉकर का ताला खुला था।जिसमें से नगद तीन लाख रुपये,सोने का हार और कंगन (करीब ढाई लाख) गायब था।उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 100 पर डायल कर दी।
इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।लॉकर को तोड़ा नहीं गया है।डिजिटल लॉकर है।लॉकर किसने खोला है इसकी जांच की जा रही है।भुक्तभोगी द्वारा नगद और जेवर चोरी होने की लिखित शिकायत किया है।मामले की जांच की जा रही है।पता लगाया जा रहा है आखिर डिजिटल लॉकर किसने खोला है।वहीं पुलिस ने वहां काम करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था।जिसे बाद में जाने दे दिया गया।
इधर मकान मालिक ए साह की माने तो डिजिटल लॉकर बहुत सुरक्षित लॉकर है।बिना कोड डाले लॉकर नहीं खुल सकता है।या तो कोई जानकर लोगों ने घटना को अंजाम दिया है या किसी शातिर अपराधी का काम हो सकता है।फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।