Ranchi:शिक्षिका स्कूल जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी,बाइक सवार उचक्के शिक्षिका से मोबाइल छीनकर फरार..

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित शिव मंदिर के सामने से गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने टेंडर हर्ट तुपुदाना की शिक्षिका अंकिता तिवारी का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस मामले में शिक्षिका ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि अंकिता तिवारी सुबह स्कूल जाने के लिए बस के इंतजार में सड़क पर खड़ी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आए अज्ञात बाइक सवार उचक्के शिक्षिका से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।