Ranchi:मकान मालिक भेजता था अश्लील मैसेज वीडियो,जबरदस्ती होटल ले जाने का प्रयास…चुटिया थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने 23 साल की युवती को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने वाले युवक संदीप साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में युवती ने चुटिया थाना में संदीप साहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह संदीप साहू के मकान में 16 महीने से रह रही है। किराया को लेकर संदीप साहू से युवती की कभी कभी बात होती थी। आरोप है कि संदीप साहू ने युवती को पहले सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फिर उसे धीरे धीरे मैसेज भेजने लगा। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि संदीप अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने लगा। मैसेज भेज उसे लगातार परेशान करता था। उसके साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की। संदीप ने युवती को अपने साथ होटल चलने के लिए भी दबाव बनाया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी दी कि इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। युवती ने संदीप पर आरोप लगाया है कि अपने घर में भी उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी से युवती तंग आ गई तब उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन राँची पहुंचे और बुधवार की देर शाम चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया।युवती के द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्दीप साहू को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है।