Ranchi:कुत्ता इंसान का कटा हुआ हाथ लेकर घूम रहा था,मचा हड़कम्प…

राँची।जिले के मुरी के लगाम में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आवारा कुत्ता अपने मुंह में कटा हुआ इंसानी हाथ लेकर घूम रहा था।यह मामला लगाम खेल गांव मैदान का है।लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी।पुलिस के अनुसार,शुक्रवार की देर शाम 8 बजे झाड़सुगुड़ा-टाटा ट्रेन से लगाम फाटक के समीप ट्रेन से गिरने से सिल्ली थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी धनंजय महतो का पुत्र पंकज कुमार महतो 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक का बाया हाथ कट गया था। रात में मुरी रेल पुलिस आनन-फानन में घायल युवक को लेकर सिल्ली अस्पताल पहुंची थी। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स भेज दिया गया था।हाथ उसी युवक का हो सकता है।

इधर,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 5 बजे जब स्थानीय लोग मैदान पर टहलने निकले तो कुत्ता कटा हाथ लेकर मैदान के बीच से नीचे झाड़ियों की ओर जाता दिखा।उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।लोगों की भीड़ जुट गई।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुँची।

error: Content is protected !!