Ranchi:शगुन का इरादा है आईएएस बनना, इसी इरादे को बुलंद करते हुए पहली मंजिल में 95% हासिल की…

राँची।सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा में डीपीएस राँची की छात्रा शगुन ने 95% लाकर सफलता हासिल की है।स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन की है।शगुन का सपना है वो आईएएस बनने की।जिस तरह मेहनत कर 10 वीं में सफलता हासिल की है।एक दिन जरूर उनकी मेहनत जरूर रंग लायेगी।शगुन के पिता पुरषोतम कुमार अपनी बिटिया की सफलता से बहुत खुश है।उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा प्रेशर नहीं बनाना चाहिए अगर बच्चे फ्री माइंड होकर पढ़ेंगे तो सफलता जरूर हासिल करेगी।शगुन ने भी पढ़ाई अपने तरीके से की और उन्हें पढ़ने में कभी भी कोई प्रेशर नहीं बनाया।वहीं उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को बधाई दिया।कहा शिक्षक एक अभिवावक की तरह बच्चों के साथ व्यवहार करते हैं।जिससे बच्चे भी सही तरह से पढ़ाई करते हैं साथ मानसिक रूप से तैयार भी होते हैं।जिससे बच्चे भी 100% सफलता हासिल करने में लगे रहते हैं।हलांकि शगुन ने अभी तो पहली मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।लेकिन उनका इरादा है इससे भी और ज्यादा मेहनत की जाएगी।जिससे सफलता मिलती रहे।आईएएस बनने की इरादा रखने वाली शगुन ने अपने पिता और माँ को सबसे बड़ा गुरु मानती है।उनका कहना है माता पिता का जो संस्कार उन्हें मिल रहा है।उससे उनकी सफलता में और हौसला बढ़ा रहा है।

वहीं डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने बताया कि आज आधे से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर हासिल किए हैं जो निश्चित रूप से स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उनके शिक्षक अपने बच्चों को यह सोचकर नहीं पढ़ाते हैं कि उनका बच्चा सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करें।डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के पीछे यह मंशा होती है कि बच्चों को बेहतर और बेसिक नॉलेज दिया जाए ताकि बेसिक नॉलेज के आधार पर बड़े से बड़े सवाल को वह अपने स्तर से हल कर सके। इसी सोच के साथ डीपीएस के शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में डीपीएस स्कूल के छात्र शत-प्रतिश रिजल्ट हासिल करेंगे।

error: Content is protected !!