राँची के रातू पुलिस द्वारा जब्त की गई वाहनों में लगी आग,तीन वाहन जलकर राख…

राँची।राजधानी राँची के रातू थाना पुलिस द्वारा जब्त वाहनों में लगी है।थाना के बगल में ब्लॉक परिसर में खड़े तीन वाहनों में रविवार को आग लग गयी।आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीनों कार जलकर राख हो गयी।अगलगी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।लोगों ने ट्रैक्टर और हाईवा में लदे बालू और पानी की मदद ले आग को बुझाया हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक वाहन पूरी तरह से जल गये थे।लोगों ने बताया कि ब्लॉक परिसर में खड़े वाहन रातु थाना द्वारा जब्त की गयी थी।सबसे पहले चहारदीवारी के सामने रखी गाड़ी में आग लगी। इसके बाद उसके सामने रखे वाहन भी आग की चपेट में आ गये

error: Content is protected !!